Art of living
Breaking News Latest News झारखण्ड

आर्ट ऑफ़ लिविंग का मेगा हैप्पीनेस सम्पन्न :: 400 से ज़्यादा प्रतिभागियों ने सीखी जीवन जीने की कला

Art of living

राँची, झारखण्ड | सितम्बर | 16, 2018 :: आर्ट ऑफ़ लिविंग का सबसे बड़ा महोत्सव, मेगा हैप्पीनेस सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के भव्य समापन समारोह जो Celebration Banquet में हुआ उसमे झारखंड प्रदेश स्वास्थ्य विभाग की माननीय प्रधान सचिव, श्रीमती निधि खरे ने भी अपनी गणमान्य उपस्थिति दी। आर्ट ऑफ़ लिविंग के Apex श्री बी के सिन्हा एवं श्री कुमुद झा भी अंतिम दिन कार्यक्रम में उपस्थित हुए।
चार दिन तक राँची में चलने वाले इस महाआयोजन में लगभग 400 से ज़्यादा प्रतिभागियों ने जीवन जीने की कला सीखी। कार्यक्रम का संचालन मुम्बई से आये अंतरराष्ट्रीय आर्ट ऑफ लिविंग शिक्षक, विराट चिरानिया एवं झारखंड के वरिष्ठ प्रशिक्षक, ऋषि शाहदेव ने किया। योग, ध्यान, प्राणायाम, सुर्य नमस्कार के साथ प्रतिभागियों ने दिव्य सुदर्शन क्रिया भी सीखा। 4 दिनों तक चलने वाले इस कार्यक्रम में हर दिन ज़ुम्बा फिटनेस सेशन भी कराया गया साथ ही अंतिम दिन चंडीगढ़ से आये सुमेरु गायक अक्षत जोशी ने सूफी रॉक कॉन्सर्ट से समा बाँधा और सभी को भरपूर झुमाया।
अंतिम दिन प्रतिभागियों ने अपने अनुभव भी बताए। कुछ ने कहा कि उनके मन में जो भी शंकाये थी, जो भी परेशानिया थी वो बिल्कुल ठीक हुई। कुछ ने कहा कि उनके सबके सामने बोलने का भय समाप्त हो गया, कुछ ने कहा के ध्यान और साधना से उनका फोकस बेहतर हुआ और इससे उनके पढ़ाई का स्तर बेहतर हुआ।
कार्यक्रम को सफल बनाने में मोहित चोपड़ा, कुणाल चौधरी, साकेत, उपेंद्र, आरुषि, संदीप, गोपाल, हर्षप्रीत, पंकज, विकास मोदी, शिल्पा, ऋषिकेश, पूजा शर्मा, मीत, कीर्ति, चांदनी, चांदनी खेतान, हर्षद, वनिसृ, दुर्गेश, अक्षत, आशा, सौरभ, रवि मिश्रा, निमिष, विवेक विशु, गुंजन का अहम योगदान रहा।

सभी जानकारी पूर्व स्टेट टीचर एवं समन्वयक, ऋषि शाहदेव ने दी।

Leave a Reply