Breaking News Latest News कैंपस झारखण्ड

बोर्ड की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को विधालय ने दिया लैपटॉप

राची, झारखण्ड | मई | 18, 2024 ::

जिंदगी की असली उड़ान अभी बाकी है। जिंदगी के कई इम्तिहान अभी बाकी है, अभी तो नापी है मुट्ठी भर जमीन हमने अभी तो सारा आसमान बाकी है। इस उद्घोष के साथ एस्कॉट इंटरनेशनल स्कूल में बोर्ड 2024 के परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन किए हुए सभी विद्यार्थियों का अभिनंदन समारोह किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में श्री बी. राजन टोपनो, विद्यालय के संस्थापक श्री ललित नवी हेम्ब्रम, विद्यालय के सचिव अनुज हेम्ब्रम, निदेशक कुणाल कश्यप व प्राचार्य शादान आलम, हिमांशु दुबे, अयोध्या केशरी तथा प्रमुख शिक्षक उपस्थित हुए। कक्षा दसवीं की टॉपर नव्या कुमारी
एवं बारहवीं कक्षा की टॉपर लक्ष्मी कुमारी को विद्यालय की ओर से लैपटॉप के रूप में पुरस्कार दिया गया। प्राचार्य शादान आलम ने बताया कि मंजिल उन्हें मिलती है जिन्हें मंजिल पाने का जज्बा और जुनून होता है। आप अपने मंजिल की ओर पूरी ईमानदारी, मेहनत और निष्ठा के साथ आगे बढ़े। निदेशक कुणाल कश्यप ने बताया की सफलता के कुछ बातें आवश्यक है, जैसे समय पर असाइनमेंट पूरा करना, कक्षा में अनुपस्थित ना होना, सेमिनार में अनुपस्थित ना होना, डिसिप्लिन बनाए रखना, समय का सदुपयोग करना और विनम्र होना, इतनी बातों पर अमल करे, मंजिल पर अवश्य मिलेगी।

 

Leave a Reply