Breaking News Latest News खेल झारखण्ड

तीन दिवसीय राष्ट्रीय रेस वाक सेमिनार :  रांची के राम प्रसाद को पूरे भारतवर्ष में तृतीय स्थान 

राची, झारखण्ड  | फरवरी | 16, 2023 ::
10 वीं राष्ट्रीय रेस वर्क प्रतियोगिता के दरमियान एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के द्वारा तीन दिवसीय राष्ट्रीय रेस वाक सेमिनार का आयोजन किया गया था। इस सेमिनार में संपूर्ण भारतवर्ष से कुल 91 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए थे इस प्रतियोगिता का प्रैक्टिकल एवं रेस वाक परीक्षा के दौरान एवं क्लास के माध्यम से लिया गया था जिसमें झारखंड से 11 परीक्षार्थी भाग लिए थे जिसमें रांची के राम प्रसाद ने 28 अंक लाकर इस राष्ट्रीय सेमिनार में पूरे भारतवर्ष में तृतीय स्थान प्राप्त किया एवं झारखंड से प्रथम स्थान प्राप्त किया इसके उत्तीर्ण होने पर झारखंड एथलेटिक एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ मधुकांत पाठक सचिव सीडी सिंह वर्किंग सचिव प्रभाकर वर्मा झारखंड ओलंपिक एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष शिवेंदु दुबे एस के पांडे विनोद कुमार शशांक भूषण राजेश सिंह संतोष कुमार आदि ने बधाई दी एवं इनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

Leave a Reply