Breaking News Latest News झारखण्ड लाइफस्टाइल

फाल्गुन कृष्ण पक्ष की विजया एकादशी पर्व अत्यन्त श्रद्धा व भक्तिपूर्ण वातावरण में आयोजित 

राची, झारखण्ड  | फरवरी | 16, 2023 ::  अग्रसेन पथ स्थित श्री श्याम मन्दिर में दिनांक 16 फरवरी 2023 को फाल्गुन कृष्ण पक्ष की विजया एकादशी पर्व अत्यन्त श्रद्धा व भक्तिपूर्ण वातावरण में आयोजित किया गया ।
प्रातः श्री श्याम प्रभु को नवीन वस्त्र ( बागा ) पहनाकर स्वर्ण आभूषणों से अलंकृत कर विभिन्न प्रकार के ताजे व खुशबूदार फूलों से श्री श्याम प्रभु का अलौकिक श्रृंगार किया गया साथ ही मन्दिर में विराजमान शिव परिवार एवम हनुमान जी का भी इस अवसर पर विशेष श्रृंगार किया गया ।
फाल्गुन मास में खाटू धाम ( राजस्थान ) स्थित श्री श्याम मन्दिर में अर्पित किए जाने वाले निशानों ( ध्वजा ) की विधिवत पूजन मण्डल के अध्यक्ष चंद्रप्रकाश बगला व मंत्री धीरज बंका के करकमलों से कर स्थापित किए गए । मन्दिर में भक्तों के दर्शनार्थ हेतु निशान ( ध्वजा ) 21 फरवरी 2023 तक स्थापित रहेंगे ।
रात्रि 9 बजे श्री श्याम देव की पावन ज्योत प्रज्वलित कर श्री श्याम मण्डल के सदस्यों द्वारा गणेश वन्दना के साथ संगीतमय संकीर्तन का शुभारम्भ किया गया ।
*ओ सांवरिया यो निशान महे दूर देश से लाया*
*भगत तुम जइयो रे, जइयो रे फागुन में इक बार, बुलावा आयेगा, आयेगा, खाटू से हर बार*
*बाबा से होगी मुलाकात, अब के फागुण में ,नाचैंगे सारी-सारी रात, अब के फागुण में*
*तुम झोली भर लो भक्तों रंग और गुलाल से , होली खेलांगा आपां, गिरधर गोपाल से*
*आए हैं दिन फागण के, आए हैं दिन नाचण के , आज नहीं तो कब नाचोगे, बीत गए दिन सावन के*
इत्यादि भजनों की लय पर श्याम भक्त झूमते रहे ।
इस अवसर पर श्री श्याम प्रभु को विभिन्न प्रकार के मिष्ठान – फल – मेवा – केसरिया दूध एवम मगही पान का भोग अर्पित किया गया ।
रात्रि 1बजे महाआरती व प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया ।
आज के इस क्रायक्राम को सफल बनाने में रमेश चन्द्र सारस्वत , ओम जोशी , गोपी किशन ढांढनीयां, अरुण धानुका , विकाश पाडिया , नितेश केजरीवाल , सुदर्शन चितलांगिया , बालकिशन परसरामपुरिया , अमित जलान, अजय साबू का सहयोग रहा ।

 

Leave a Reply